बजरंग दल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, भाजपा जिलाध्यक्ष पर भूमि कब्जाने का आरोप

हरिद्वार : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। उन्हाेंने जिलाध्यक्ष पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बजरंग दल के जिला मंत्री जीवेन्द्र तोमर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के अपर रोड हरिद्वार स्थित प्रांतीय कार्यालय पर गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर सम्पत्ति कब्जाने की मंशा से कोर्ट से स्टे लिया है। आशुतोष शर्मा के पास बजरंग दल कार्यालय की सम्पत्ति से संबंधित काेई भी दस्तावेज नहीं है, जो यह साबित कर सकें कि उक्त सम्पत्ति उनकी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को तत्काल पदमुक्त करने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में नवीन तेश्वर, कार्तिक, अक्षय शर्मा, दिवाकर, शिवम बिष्ट, अरूण, शिवम चौधरी, हिमांशु, कमल आदि सैंकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई