बहराइच : दुष्कर्म का आरोपी युवक पयागपुर चौराहे से गिरफ्तार

पयागपुर/बहराइच। दुष्कर्म का वांछित आरोपी पयागपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसका नाम राम सिंह पुत्र माताफेर है जोकि फागूपुर चौकी परसेदपुर थाना डीह, जनपद रायबरेली का निवासी है तथा इसके विरुद्ध थाना पयागपुर में धारा 363/ 366/376 आईपीसी एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था।

जिसको पयागपुर पुलिस ने पयागपुर से इकौना जाने वाले चौराहे से धर दबोचा l थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडेय ने बताया कि 1 माह पूर्व पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध थाना पयागपुर में दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया गया था ; जिसकी तलाश की जा रही थी l मुखबिर की सूचना पर पयागपुर चौराहे से वांछित अपराधी को उपनिरीक्षक रियाज अहमद एवं हेड कांस्टेबल रामअधार ने गिरफ्तार कर लिया है l पकड़े गए अभियुक्त को जेल रवाना किया गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें