Bahraich: “आपका घर ही बना सकता है डेंगू का घर”-सीएमओ

  • बस एक छोटी सी सावधानी से हो सकती है डेंगू की रोकथाम
  • जुलाई होगा डेंगू रोधी माह के नाम

Bahraich: हम अक्सर बीमारी को बाहर से आता हुआ मानते हैं, लेकिन डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी हमारे ही घर के कोनों में पनपती है। कूलर का महीनों तक न बदला गया पानी, फ्रिज के पीछे और जानवरों और पक्षियों के बर्तनों में जमा पानी, छतों पर पड़े पुराने टायर, नारियल के खोल और टूटे बर्तनों में बरसात का थोड़ा पानी भी मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन स्थल बन जाते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन में काटता है। बारिश के मौसम में जरूरी है कि घर, छत या आंगन में में पड़ा ऐसा कोई भी खाली पात्र जिसमें हफ्तों तक पानी भरा रह सकता है l हटा दें और सप्ताह में एक बार कूलर साफ कर उसका पानी बदल दें व फ्रिज के पीछे जमा पानी हटा दें। उन्होंने पूरी आस्तीन के कपड़े, मोजे-जूते पहनने, मच्छरदानी के उपयोग और बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी। साथ ही बताया कि डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल और सीएचसी पर विशेष बेड आरक्षित किए जा रहे हैं।

हल्के में न लें कोई भी बुखार

वीबीडी नोडल व एसीएमओ डॉ आर बी वर्मा ने बताया कि डेंगू कोई सामान्य बुखार नहीं है। यह तेज बुखार के साथ मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, आंखों के पीछे भारीपन, चकत्ते, उल्टी और कभी-कभी खून बहने जैसे लक्षणों के रूप में सामने आता है। इलाज में देर होने पर यह जानलेवा भी बन सकता है। लेकिन राहत की बात यह है कि नियमित सफाई और थोड़ी सावधानी से इससे बचाव पूरी तरह संभव है।
डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि जुलाई को ‘संचारी रोग नियंत्रण’ और ‘डेंगू रोधी माह’ के रूप में मनाया जा रहा है।

11 जुलाई से शुरू हो रहे दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने, साफ-सफाई बनाए रखने और बुखार जैसे लक्षणों पर समय से इलाज के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि डेंगू नियंत्रण कार्ययोजना-2025 के तहत विभिन्न विभागों को अभियान से जोड़ा गया है ताकि इसे ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि डेंगू से बचाव के लिए सभी लोग अपने घर, छत और आसपास सफाई रखें। उन्होंने कहा कि एक घर की लापरवाही पूरे क्षेत्र को खतरे में डाल सकती है, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों से भी अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…