
फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में केले के खेत में युवक का शव मिला परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद चौहान पुत्र मोल्हे निवासी हसनापुर मोहमदपुर थाना फखरपुर उम्र 25 वर्ष की केले के पेड़ से युवक का गला धोती से फसा मिला।
शव मृतक के घर के पीछे खेत में मिला। मृतक के पिता ने अपने भाइयों उदयराज और ललन पर हत्या का संदेह जाहिर किया है।पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। सी ओ कैसरगंज रवि खोखर ने बताया कि घटना का निरीक्षण किया गया है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।