
Bahraich : उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एफ. पैक्स सदस्यता महाभियान के अंतर्गत किसानों को एफ. पैक्स से जोड़ने के लिए पयागपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 27 सितम्बर 2025 को सीसीटी बहराइच के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री समय प्रसाद मिश्र मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को एफ. पैक्स का सदस्य बनने से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी और बताया कि इससे किसानों को खरीफ एवं रबी फसल के लिए आवश्यक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि समिति के सदस्य किसानों को मात्र 3% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में वरिष्ठ सहायक अभियंता श्री शैलेश कुमार मिश्र ने ऑनलाइन भुगतान हेतु क्यूआर कोड आधारित किराया जोन प्रणाली की जानकारी दी।
बैठक में अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री मनीष मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पयागपुर श्री दिलीप कुमार दुबे तथा बहराइच एवं घाघराघाट क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख किसानों में अशोक कुमार गुप्ता, गिरीश वर्मा, बुकेश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, बलबीर वर्मा, शंकर भारद्वाज, सोनू तिवारी, राम उदार मिश्र, शब्बीर अली, इसरारुद्दीन माजरेदार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










