बहराइच l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैसरगंज इकाई के कार्यकर्ता हनुमान मंदिर तिराहा पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवाशीष के नेतृत्व में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा l
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा कि कैसरगंज की युवाओं के लिए खेल मैदान न होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l
सेना भर्ती की तैयारी कर रही युवा रोड किनारे दौड़ने को मजबूर हैं , जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं l कैसरगंज में खेल मैदान का निर्माण हो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भारत सहसंयोजक अभय तिवारी ने कहा कि तहसील कि अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर का जंजाल बढ़ता जा रहा है l
ऐसे सभी मानक विहीन नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कर अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर को तत्काल रूप से बंद किया जाए।अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवाशीष सिंह ने कहां कि तहसील के अधिकांश मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रयोगशालाएं नहीं बनी हुई है तथा ऐसे विद्यालयों की जांच करा कर कठोर कार्रवाई करते हुए नियमित प्रयोगात्मक कक्षाओं का संचालन करवाया जाए।इस मौके पर जितेंद्र सिंह,आकाश मिश्र,निखिल जोशी,विवेक श्रीवास्तव,पियूष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l