
बहराइच: जालिम नगर घाघरा नदी सेतु के गाइड बांध के कटान का निरीक्षण विगत 1 जुलाई को जिला अधिकारी बहराइच एवं लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसके तहत गिरगिट्टी स्थित घाघरा नदी सेतु के गाईड बांध में कटान हो रहा था। इस पर अधिकारियों द्वारा त्वरित शासन को आगणन प्रेषित कर कार्य को तत्काल कराए जाने के दिशा निर्देश दिए थे। इसी के सापेक्ष में लोकनिर्माण विभाग (प्रा ख) द्वारा सेतु पर स्थित तटबंध में हुए कटान की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
निरंतर हो रहे जल प्रवाह के कारण तटबंध में क्षरण की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। विभागीय अधिकारियों की निगरानी में मजदूरों और मशीनों की सहायता से कटान को रोकने के लिए बोरी में मिट्टी भराव कर कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। कार्य की रात दिन निगरानी कर रहे लोग निर्माण विभाग के आधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी बहराइच एवं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में रात दिन युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है।
इस वक्त त्वरित कटान रोकने हेतु ईसी बैग में मिट्टी भरकर नायलोन क्रेटर में डालकर बेस बनाया जा रहा है ।जिससे लंपिंग, एप्रेन, स्लोप पिचिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद इस पर पत्थर डालकर बोल्डर पिचिंग का कार्य किया जाएगा कटान रोधी कार्य पूरा हो जाने से कटान व बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगा जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की आपदा का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/