
Payagpur, Bahraich : विकासखंड पयागपुर में एसआईआर फॉर्म भरने का काम तेजी से चल रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधारने के लिए एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य सक्रिय रूप से किया जा रहा है।
इस कार्य में अध्यापक, रोजगार सेवक, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और आशा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मतदाताओं की मदद कर रहे हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र मतदाता फॉर्म भरने से वंचित न रहे। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सहायक भी मतदाताओं के फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं। यह अभियान सभी गांवों में एक साथ चलाया जा रहा है।
चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी पयागपुर, श्री अश्वनी पाण्डेय जी के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सभी आशाओं को इस कार्य में लगाया है। उनका पर्यवेक्षण प्रतिदिन स्वयं और बीपीएम सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल द्वारा किया जा रहा है। अब तक आशाओं के सहयोग से हजारों फॉर्म भराए जा चुके हैं।
इस पहल के बारे में उन्होंने कहा कि उद्देश्य यह है कि प्रत्येक गांव में कोई भी मतदाता फॉर्म भरने से न छूटे। इसी लिए आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के साथ-साथ मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए भी जागरूक कर रही हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं के एसआईआर और अन्य संबंधित फॉर्म भरने में मदद करें ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
साथ ही आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही न करें और अपने बूथ लेवल अधिकारी तथा प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए मतदाताओं के फॉर्म भरवाने में पूरी सक्रियता दिखाएँ।










