
Bahraich: नगर पंचायत रूपईडीहा में पिछले कई दिनों से जारी विद्युत फाल्ट की समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। विद्युत उपखंड सहाबा के अवर अभियंता संभू दयाल के नेतृत्व में शनिवार सुबह से ही मुख्य लाइनों की मरम्मत व जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा जर्जर तारों की मरम्मत, पोल और इंसुलेटर की जांच तथा ढीले कनेक्शनों को ठीक किया जा रहा है। खराब केबल और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों को चिन्हित कर सुधार किया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, बार-बार बिजली जाने से घरेलू कार्य, बच्चों की पढ़ाई और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी भी देखी गई। अवर अभियंता ने भरोसा दिलाया है कि कार्य शीघ्र पूरा कर क्षेत्र में स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मरम्मत कार्य के दौरान संभावित बिजली कटौती को लेकर सहयोग की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/