
Kaiserganj, Bahraich : मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कस्बा कैसरगंज स्थित हनुमान मंदिर तिराहा, बस स्टॉप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विरथाना घाट, सोनारी चौराहा आदि स्थानों पर मिशन शक्ति टीम, थाना कोतवाली कैसरगंज द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत आयोजित किया गया। बालिकाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें महिलाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति सतर्क रहने की जानकारी दी गई।
साथ ही महिला संबंधी अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 तथा साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई। बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त थाने पर आए महिला संबंधी प्रार्थना पत्रों की काउंसलिंग भी की गई।











