
Bahraich : मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रिसिया द्वारा दुर्गा मंदिर इटीहा में, थाना हरदी द्वारा गोपचंदपुर, गौरीशंकर पुरवा, हरदी गौरा, वाजपेई पुरवा, रमपुरवा आदि में, थाना कोतवाली देहात के चौखड़िया ग्राम में, थाना मोतीपुर द्वारा राजापुर कला में, जनपदीय एंटी रोमियो टीम द्वारा पीपल तिराहे और अकबरपूरा आदि में, थाना कोतवाली मुर्तिहा द्वारा दुर्गा मंदिर ककरहा में, थाना कोतवाली नगर द्वारा राजापुर कला में, थाना नानपारा व महिला थाना नानपारा टीम द्वारा पीएसी बल के साथ कस्बा क्षेत्र नानपारा में स्थापित पंडालों में, थाना रूपईडीहा द्वारा बाबागंज चौकी क्षेत्र के बसभरिया कलवारी आदि गांव में तथा अन्य थानों की पुलिस टीम ने दुर्गा पूजा पंडालों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया।
इस अभियान के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
महिलाओं और बालिकाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 और साइबर हेल्पलाइन-1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई। शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई और पंपलेट प्रदान किए गए। साथ ही नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र के कार्य, उद्देश्य और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान