
Bahraich: सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चहलवा ग्राम सभा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। निषाद नगर नहर किनारे शौच करने गई महिला पर घड़ियाल ने हमला कर दिया और महिला को नहर से खींचते-खींचते चमन चौराहा तक ले आया। निषाद नगर निवासी लक्ष्मीना पत्नी कल्लू, उम्र लगभग 50 वर्ष, शाम लगभग 6 बजे नहर किनारे शौच करने गई थीं, जहां उस पर घड़ियाल ने हमला कर उसे नदी में खींच लिया।
महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके महिला के शव को घड़ियाल के मुंह से छुड़वाया, लेकिन महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
अगर आप चाहें तो इसे समाचार शैली में भी परिष्कृत किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/