Bahraich : ट्रेन से काटकर महिला की हुई मौत

Payagpur, Bahraich : बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 48 वर्षीय रामावती नामक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रामावती पयागपुर के नौवां गांव की निवासी थीं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दर्दनाक हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन आ गई और उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कैसे रेलवे लाइन पर आईं और ट्रेन चालक ने क्या कोई चूक की है।

परिजनों में शोक

महिला की मौत के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि महिला घर से निकली थीं और वापस नहीं आईं। उनकी तलाश करने के बाद पता चला कि उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें