
पयागपुर/बहराइच l थाना पयागपुर क्षेत्र के बरवलिया दाखिला शिवदहा में शुक्रवार रात 9:00 बजे दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया l
महिला को बेहोशी हालत में थाना पयागपुर लाया गया जिस पर पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया जहां महिला की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरो ने बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है ! इस मामले में घायल सीमा के पति उसमेश कुमार की तरफ से गांव के बलिराज प्रमोद तथा दो अन्य के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है l
उसमेश निवासी कुकुलवारा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ने बताया कि मेरी पत्नी सीमा शर्मा उम्र 29 वर्ष अपने मायके बरवलिया आई हुई थी l घर के सदस्य गांव में तिलक उत्सव में शामिल होने चले गए उसी बीच विपक्षी मौका पाकर घर पर पहुंचे जहां सीमा शर्मा पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया l प्रभारी दरोगा सुरेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है l