बहराइच : मां के बगल में सो रही दो वर्षीय बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, पास में मिले मांस के टुकड़े

Wolf terror in Bahraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। रविवार की सुबह लगभग 5 बजे, फखरपुर इलाके के ग्राम पंचायत कंदौली में बरामदे में सो रही दो वर्षीय बच्ची को भेड़िए ने उठा लिया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, जब यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया है।

करीब 20 दिनों के बाद क्षेत्र में फिर से भेड़िये के आतंक की खबर ने लोगों में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश में आस-पास के जंगलों में खोजबीन शुरू कर दी है, पर अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन कर रही है।

राकेश यादव की 2 वर्षीय पुत्री शानवी घर के बरामदे में सो रही थी, जब पशुओं को चारा देने के लिए परिजन बाहर गए थे। उसी समय, भेड़िए ने उसे अपने जबड़े में दबोच लिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उसका पीछा किया, पर अंधेरी रात में भेड़िया जंगल में गायब हो गया। सुबह होने पर, ग्रामीणों ने पास ही घास पर बच्ची के शरीर के मांस के टुकड़े और खून के धब्बे देखे, जिससे आशंका जगा कि भेड़िए ने बच्ची को खाया है।

सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, और हमलावर वन्य जीव की खोजबीन जारी है। 

यह घटना क्षेत्र में फिर से भेड़िये के आतंक का संकेत है, और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित ढंग से बरामद किया जा सके।

यह भी पढ़े : साहेब बचाओ, सबकी नाक काट रहा… कानपुर में नककटा का आंतक! ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें