बहराइच : साक्षी बने मंदिरों के धार्मिक अनुष्ठान राममय की रही धूम

बहराइच। अयोध्या मे हुई प्रभु बाल रूप श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का असर ग्रामीण ही नही शहरी इलाकों मे देखने को मिला ई ओ जरवल की खुशबू यादव ने कस्बे के प्राचीन बाबा खाकी दास मंदिर के अलावा बाल्मिक जी के प्रस्तावित मन्दिर मे भंडारे का आयोजन किया इसी के साथ ई ओ खुशबू यादव के साथ नायब तहसीलदार ने कस्बे के मठ मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना भी की। शांति व्यवस्था के लिए जिले की कप्तान ने भी दौरा किया।

राम भक्तो ने जरवल के हाईवे पर बाइक रैली भी भगवा झंडा के साथ निकाली इसके अलावा हाईवे पर ही राम कुमार व रूप चंद वैश्य ने भंडारे का आयोजन किया इसी के साथ कस्बे के आर्यसमाज में भी भंडारा चला इसी तरह जरवल रोड के साथ ग्रामीण इलाको मे भी राममय का नजारा दिखाई दिया जिसके साक्षी इलाके के मठ मन्दिर बन गए। साथ ही सुन्दर पाठ के धार्मिक आयोजन भी करवा कर भक्तो ने खूब आतिश बाजी छोड़ी के साथ घरों मे खूब सजावट भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल