
बहराइच, मिहीपुरवा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतरनिया रेंज स्थित घड़ियाल सेंटर पर सोमवार को वन प्राणी सप्ताह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि “वन्य जीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र के अभिन्न अंग हैं, इनके संरक्षण से ही पर्यावरण संतुलित रह सकता है। हमें जंगल, जानवर और जल की रक्षा को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।” उन्होंने स्कूली बच्चों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय नागरिकों को वन्यजीवों के महत्व व उनके संरक्षण के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त डीएफओ आनंद कुमार ने कहा कि “वन्य जीवों का अस्तित्व मनुष्य के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है, यदि हम इन्हें नहीं बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को इनका केवल नाम ही पता रहेगा।”
इस दौरान डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि “बच्चों में यदि वन्यजीवों के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो जाए, तो भविष्य में संरक्षण के प्रयास और मजबूत होंगे।”
कार्यक्रम में एसओएस टाइगर,फ्रेंड्स क्लब कतर्नियाघाट की ओर से हाथियों को भोज कराया गया। हथिनी जयमाला और चंपाकली को प्रभागीय वन अधिकारी सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने केला और गुड़ खिलाकर दुलार किया।
इस अवसर पर रेंजर रत्नेश यादव, दीपक मिश्रा, आशीष गौड़, रोहित यादव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, वन दरोगा अवनीश कुमार, वनरक्षक अब्दुल सलाम, योगेश सिंह, संतोष कुमार, WWF के फील्ड सहायक मंसूर अली, अवधेश रावत, कमलेश कुमार, विजय पांडे,अनु शुक्ला, हीरालाल, ग्राम प्रधान श्यामलाल और इकरार अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुआ।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’











