
- …क्या दागदार चुनरियाँ पर पुलिस का हो रहा लुका-छिपी खेला ?
जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के चेयरमैन व उसके पति पर पुलिस की हो रही हमदर्दी, अब पुलिस की छवि पर भी पीड़ित के द्वारा बट्टा लगाया जा रहा हैं। मामले पर गौर करे तो इसी निकाय की गाटा संख्या 589 जलमग्न सरकारी भूमि पर चेयरमैन तस्लीम बानों के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने चेयरमैन के पद का फायदा उठा कर उस पर इमारत तो खड़ी कर ली बात यही तक सीमिति नही रही सरकारी अभिलेखों में भी कम खेला नही खेला लेकिन बात यही बिराम नही लगाती l उसे इसी कस्बे की रहने वाली आयशा खातून नाम की महिला के नाम सब-रजिस्टार कैसरगंज के यहाँ बैनामा भी कर दिया l
सूत्रों द्वारा इसकी खबर जब पीड़ित महिला आयशा को लगी तो उसने चेयरमैन ही नही पुलिस के यहाँ आँसू बहाए, पर उस बेचारी पीड़ित महिला के आँसू पोछना तो दूर उस महिला को दुत्कारा ही गया l मजबूर होकर पीड़ित महिला अदालत के शरण जा पहुँची तब उसके सामने उम्मीद की किरण फूटी तो जरूर लेकिन एक बार फिर आशा की किरण ने उसका साथ पुलिस की टाल-मटोल के कारण छोड़ दिया। सूत्रों की माने तो बीते सप्ताह चेयरमैन व उसके पति की अदालत मे अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस उक्त दोंनो अभियुक्तो पर हाथ नही डाल रही जो जो पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
चेयरमैन के पति पर दर्ज है 24 गम्भीर मुकदमे
जरवल की चेयरमैन साहिबा तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन पर पुलिस के रिकार्ड में 24 मुकदमें दर्ज है। यही नहीं जरवल पुलिस चौकी पर इसके नाम की तख्ती भी लगी है। फिर भी इस अपराधी से न जाने क्यों गलबहियां कर रही है।
” उक्त प्रकरण के सम्बंध में जब कप्तान साहब को फोन किया तो उधर से आवाज आई मुझे कोई भी जानकारी नहीं है आप सीओ कैसरगंज से बात कर ले मै कप्तान साहब का पीआरओ बोल रहा हूं जब सीओ साहब कैसरगंज से जानकारी चाही तो उनके फोन पर उनकी आवाज ही नही आ रही थी “
पीआरओ कप्तान
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/