बहराइच: आखिर कब बनेगा सुजौली मुख्य मार्ग, सड़क में है गड्ढा या गड्ढे में है सड़क ?

बहराइच: विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत न्याय पंचयात कारीकोट अंतर्गत आने वाली कारीकोट चौराहे से सुजौली तक पी. डब्लू. डी सड़क पूरी तरह से जर्जर हों चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 2 – 3 वर्ष पहले ही हुआ है जिसमे मानक विहीन कार्य होने के कारण यह सड़क समय से पहले ही जर्जर हों चुकी है। यह सडक हम सभी क्षेत्रवासियों के बहराइच व लखीमपुर जाने के लिय मुख्य मार्ग है जिससे हम लोगो को आवागमन मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह सड़क निर्माण से कुछ समय पश्चयात ही उजाड़ने लगी थी। अब तो सडक का ये हाल है कि सड़क सिर्फ नाम है वो किसी गड्ढे से कम नही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रात के समय अंधेरा होने के कारण कभी – कभी वाहन सड़को के गड्डों मे गिर जातें है जिससे वाहन चालकों को चोट भी लग जाती है। सड़कों के गड्ढे सुहाने सफर पर ब्रेक लगाने के साथ ही शरीर को जख्म दे रहे हैं। तेज झटका लगने से किसी की कमर तो किसी की गर्दन में दर्द हो रहा है। इसके बाद भी विभाग सड़कों को दुरुस्त करने पर ध्यान नहीं दे रहा है। जहाँ एक ओर शासन ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है वहीं दूसरी ओर जिले में ये सिर्फ दावों तक सीमित रह गया। हाल ये है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं।

डॉक्टरों के अनुसार बाइक चलाने पर शरीर का पूरा दबाव कमर और गर्दन पर रहता है। गड्ढे होने पर बाइक उछलने से झटके लगते हैं और यहीं से दर्द की समस्या शुरू हो जाती है। वहीं दूसरी सड़क मिहींपुरवा क्षेत्र मे विधानसभा व लोकसभा के चुनावों मे बड़े मुद्दों मे से एक है सुजौली -हरखापुर मार्ग जिसको लेकर दोनो क्षेत्रों के लोगो का कहना है कि यह मार्ग हम लोगो के लिए महत्त्वपूर्ण मार्ग है।

यह मार्ग सिर्फ एक गांव को दूसरे गांव से नही जोड़ता बल्कि एक दूसरे के हृदय को भी जोड़ता है अधिकांश लोगो की रिश्तेदारी इन क्षेत्रों मे होने के कारण लोगो को आना – जाना पड़ता है। लेकिन रास्ता ना होने के कारण लोगो को मिहींपुरवा होते हुए घूम कर आना पड़ता है जिससे उस रास्ते की दूरी लगभग 60 कि.मी पड़ती है जिससे लोगो आने जाने के लिए विचार करना पड़ता है। वहीं इसी मार्ग पर सुजौली से महज 18 कि.मी की दूरी पर गंगापुर बाजार लगती है जहाँ से सुजौली चफ़रिया के सब्जी विक्रेता सब्जी लेने के लिए जाते है जिससे कई बार उनके वाहन गिर जाने से उनका आर्थिक ओर शारीरिक दोनो नुकसान हों जाता है। लेकिन इस मार्ग के बनने को लेकर काफ़ी वर्षों से कई तरह के तथ्य सुनने को मिलते है।

मार्ग से निकलने वाले सुजौली क्षेत्र वाहन चालकों ने बताया कि हम लोगो के यहाँ से हमारा ब्लॉक मिहींपुरवा हरखापुर मार्ग से लगभग 35 कि.मी पड़ता है वहीं बिछिया मार्ग से 55 कि.मी पड़ता है जिसके कारण अधिकांश लोग हरखापुर मार्ग को चुनना चाहते है लेकिन सड़क लगभग बंद होंने के कारण मजबूरन बिछिया मार्ग से होकर जाना पड़ता है। न्याय पंचायत कारीकोट के सभी ग्राम पंचायतों के लोगो को उपचार कराना हो, जिले पर पेसी हों, या अन्य कोई काम ब्लॉक या जिले पर हों तो इसी रास्ते से जाना पड़ता है। जिससे कई बार मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचते पंहुचते दम तोड़ देते है।

पीडब्लूडी अधिकारी बहराइच ने बताया कि कारीकोट से सुजौली तक के मार्ग की रिपोर्ट प्रेषित कि गई है। स्वीकृति होते ही काम शुरु कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें:

अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/

अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत