बहराइच: बारातियों की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत छः घायल

मिहींपुरवा/बहराइच l लखीमपुर नानपारा हाइवे पर मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जालिमनगर पुलिस चौकी के निकट रात 8 बजे गिरगिट्टी चौराहे पर लखीमपुर से चीनी लोड कर गोरखपुर ले जा रहा था। ट्रक खराब हो जाने के कारण चौराहे पर खड़ा था । पोखरपुर, मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी से बारात में मझगवां मोतीपुर बहराइच जा रही कार टकरा गई जिससे भीषण दुर्घटना हो गई।

जिसमें कार में सवार सात लोगों में नागेंद्र पुत्र विजय 22 वर्ष, विवेक पुत्र श्रीपाल 24 वर्ष, रामजीत पुत्र रामदीन 28 वर्ष, रवि प्रकाश पुत्र बाल किशन 25 वर्ष, घायल हो गए जिनका उपचार हेतु जालिम नगर पुलिस द्वारा सीएससी मोतीपुर लाया गया । एक सवार की मौके पर ही चंदू पुत्र दीनदयाल की मौत हो गई ।

तथा दो सवार मनीष पुत्र राम सिहासन और धनंजय पुत्र जीत बहादुर मामूली रूप से घायल हुए। उपचार के बाद परिवारजनों ने घायलों को अपने साथ लखीमपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हेतु लेकर चले गए। मौके पर आवागमन बहाल है तथा वाहनों को एक साइड कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है