
Nanpara, Bahraich : चुनाव आयोग के निर्देशन में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के तहत मतदेस्थलों की सूचियां का प्रकाशन S I R के तहत हो चुका है l नगर में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर पहुंचकर फार्म बांट रहे हैं और भरवा कर वापस ले रहे हैं निर्धारित समय के अंदर सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की आधारशिला है इसको पारदर्शिता के साथ तैयार किया जाना है बूथ लेवल अधिकारी की निगरानी के लिए भी टीमें बनाई गई हैं l
तहसीलदार नानपारा रविकांत द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम को नगर के कई मोहल्लों का भ्रमण किया मोहल्ला टॉपखाना स्थित समीउल्लाह खान शोएब के मकान पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारी से भाग संख्या 181, 182 मैं हुई प्रगति की जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने मतदाताओं से भी बात की l इस मौके राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य लेखपाल मनीष कुमार सहित अन्य लोग थे।
मतदाताओं में किस बात की चर्चा है
मतदाताओं के सामने समस्या आ रही है जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में है और 2025 की सूची में नहीं है ऐसे मतदाताओं को कोई फॉर्म नहीं मिला है जबकि नए मतदाताओं को भी अभी फॉर्म नहीं दिया जा रहा है l
क्या कहते हैं तहसीलदार
इस संबंध भास्कर संवाददाता ने तहसीलदार नानपारा रविकांत द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जिनका नाम 2025 की सूची में है l उनका फॉर्म भरवाया जा रहा है शेष अभी फॉर्म आने बाकी हैं जिनका नाम 2003 की सूची में है 25 में नहीं है उनका भी आगे समाधान होगा और नए मतदाताओं को भी फार्म आने पर दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि S I R के तहत किसी को कोई समस्या हो तो वह सीधे मेरे नंबर पर बात कर सकता है अथवा तहसील जाकर संपर्क कर सकता है l










