
Bahraich : महसी विकास खंड फखरपुर के हेमनापुर से चरीगाह तक जाने वाली 5 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग जामकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि 17 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची। हाल ही में हुई बारिश से स्थिति और बदतर हो गई है। लोगों ने बताया कि सड़क पर आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पैदल राहगीरों का निकलना भी कठिन हो गया है।
इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन लंबाई अधिक होने के कारण स्वीकृति नहीं मिल सकी। अब इसे पुनः आरसीसी मार्ग के रूप में प्रस्तावित किया जा रहा है।
इस दौरान रामतेज मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, माधवराव अवस्थी, अशोक शुक्ला, संतोष यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार