बहराइच। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पंचायत जरवल एवं कैसरगंज में बड़े ही धूमधाम मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार कैसरगंज एवं नायब तहसीलदार जरवल रहे।उक्त कार्यक्रम में जरवल की अध्यक्ष तस्लीम बानो एवं अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव के अलावा नगर के सभासद गण एवं निकाय कर्मी भी मौजूद रहे। इसी तरह कैसरगंज नगर पंचायत के जमालुदुद्दीनपुर में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह रहे।
अलावा एसडीएम के साथ अध्यक्ष यूसुफ अली के अलावा अधिशाषी अधिकारी शिवम द्विवेदी व निकाय के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए शासन के जन उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।तथा लोगो को शासन से मिलने वाली योजनाओं के बारे मे जागरूक भी किया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवान दास सोनी,ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन कैसरगंज तथा जरवल मे चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, युवा नेता सौरभ कसौधन समेत सभासद गण भी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार की एक एक योजनाओ के बारे मे लोगो को जानकारी देकर जागरूक भी किया तहसीलदार ने लोगो को शपथ भी दिलाई।अन्त मे जरवल निकाय की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने धन्यबाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।