
मिहींपुरवा, बहराइच। जनपद बहराइच में खाद की कमी नहीं है इसकी बार-बार जिलाधिकारी बहराइच एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को सचेत किया जा रहा है तथा उन्हें सूचना दी जा रही है कि सभी समितियां पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। परंतु सभी सोसाइटियों पर तथा प्राइवेट दुकानों पर लंबी-लंबी कतारे किसानों की यूरिया खाद लेने की लगी हुई है l इसी क्रम में मिहिपुरवा के बहुउद्देशीय सहकारी समिति , किसान सहकारी संघ व इफको खाद भंडार तथा प्राइवेट दुकानदारों के यहां खाद लेने के लिए रात दिन लोग लाइन लगाए हुए हैं।
परंतु पूरे दिन खड़े रहने के बाद एक या दो बोरी खाद नसीब हो रही है l ई रिक्शा पर बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति से खाद के बोरी लोड करने का वीडियो वायरल हुआ जिस पर सुबह किसान यूनियन के तहसील स्तर के नेता मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी चाहिए परंतु जिम्मेदारों ने सही जवाब न देकर टालमटोल किया सचिन सहाबुद्दीन ने बताया कि ई रिक्शा पर लोड हो रही यूरिया खाद किसान की है जिस पर किसान नेताओं ने असंतुष्टि जाहिर की आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन की बात की परंतु उप जिलाधिकारी मिहिपुरवा प्रकाश सिंह के हस्तक्षेप से धरना प्रदर्शन टला और उन्होंने मौके पर नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव, लेखपाल विमलेश कुमार, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को भेज कर किसानों को शांत कराया तथा वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया एवं उन्होंने कहा कि अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन( टिकैत )के जिला उपाध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह, जिला सलाहकार शेख शाहनवाज हुसैन, तहसील अध्यक्ष सतनाम सिंह, उपाध्यक्ष आलोक मौर्य, जोखन, प्रगट सिंह, सिंगर सिंह, इस्तखार अंसारी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Mumbai : मनोज जारांगे की भूख हड़ताल जारी, पानी न पीने पर अड़े