
Mahsi, Bahraich : फखरपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पीड़िता लगातार पुलिस से गुहार लगाती रही, लेकिन दबंगों ने बुलडोजर से उसका घर तोड़ दिया। यह मामला फखरपुर के कहारन टोला का है। पीड़िता पल्लवी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अपने शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया है कि उसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। उसके दो छोटे भाई और चार छोटी बहनें हैं। किसी तरह मेहनत-मजदूरी करके वह परिवार का पेट पाल रही है। सभी भाई-बहन नाबालिग हैं और परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। माता-पिता का भी सिर से साया उठ चुका है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि माफिया चाहे कोई भी हो, पुलिस कार्रवाई करेगी तथा दबंगों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। लेकिन फखरपुर थाना क्षेत्र में इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है। यहां माफियाओं ने बुलडोजर लेकर एक गरीब और असहाय लड़की का घर ढहा दिया।
पीड़िता का घर ही उसका एकमात्र सहारा था, जिसे भी उससे छीन लिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने अपने पड़ोसी शिवा पुत्र जगदीश पर बुलडोजर से घर गिराने और नाबालिग बहन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।











