
- तीन सूत्रीय मांगें रखीं
Mihinpurwa, Bahraich : आगामी क्रिसमस पर्व को लेकर विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें तीन सूत्रीय मांगें रखी गईं।
ज्ञापन में कहा गया है कि मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र भारत–नेपाल सीमा से सटा होने तथा दुर्गम भौगोलिक स्थिति के कारण लंबे समय से संवेदनशील माना जाता रहा है। संगठन का आरोप है कि बीते कुछ वर्षों से क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाएं समय-समय पर मिलती रही हैं, जबकि यहां की आबादी मुख्य रूप से हिंदू एवं थारू आदिवासी समाज की है।विहिप–बजरंग दल की ओर से यह भी उल्लेख किया गया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के अवसर पर खड़िया, मंझाव, हरखापुर, सलारपुर, बोझिया, माधवपुर, घूमनाभारू, सर्राकला, राणा फार्म सहित कई गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें हिंदू परिवारों को आमंत्रित कर प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। संगठन की प्रमुख मांगों में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ईसाई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने की बात कही गई है।
साथ ही यह भी मांग की गई कि विद्यालयों में पढ़ने वाले हिंदू परिवारों के बच्चों को क्रिसमस के अवसर पर आयोजित किसी भी ईसाई धार्मिक नाटक या कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से रोका जाए। इसके अलावा क्रिसमस के दिन क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखते हुए अनधिकृत रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मिहींपुरवा क्षेत्र में आयोजित होने वाले ईसाई धार्मिक कार्यक्रमों का विरोध करता रहा है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और यदि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जाती है तो उसके लिए आयोजनकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस दौरान प्रखंड सह संयोजक कृष्णा पाण्डेय ,खंड अध्यक्ष हृदयेश, प्रखंड मंत्री संजयकुमार, रोशन मौर्य, श्याम सिंह, चंद्रिका प्रसाद अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।











