
बहराइच, जरवल: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर डिजिटल शिक्षा सम्बन्धित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों से 10 शिक्षकों का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में आयोजित होने वाले विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया है। विभागीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 75 जिलों से 10-10 शिक्षक उक्त प्रशिक्षण में दक्ष किए जाएंगे। इस हेतु जुलाई माह में शासन स्तर से जनपदवार शिक्षकों का नामांकन मांगा गया था, जिसमें जिले से 10 शिक्षकों की सूची विभाग को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है।
आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पूरी तरह तकनीकी अभ्यास आधारित होगा, जिसमें कंप्यूटर संचालन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, स्मार्ट क्लास संचालन, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और ई-लर्निंग टूल्स के उपयोग का गहन अभ्यास कराया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद इन शिक्षकों से जनपद स्तर पर सभी ब्लॉकों के शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों में व्यापक स्तर पर कंप्यूटर व डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल