
बहराइच, पयागपुर तहसील : मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण कैंपेन में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के 10 और 16 वर्ष के बच्चों को टीडी की वैक्सीन लगाई गई, ताकि बच्चों को जानलेवा घातक बीमारी टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाया जा सके।
इस दौरान सीएचसी पयागपुर अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि माइक्रोप्लान के अनुसार 40 स्कूलों में यह अभियान चलाया गया है। शीघ्र ही शत-प्रतिशत टीडी टीकाकरण कराया जाएगा। यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा, जिसमें निजी और सरकारी स्कूल भी सहयोग कर रहे हैं।
सोमवार को ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक टीम पवन कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मनीष द्विवेदी, बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने इंदिरा मेमोरियल इंटर कॉलेज, मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर और कौशलेंद्र विक्रम सिंह इंटर कॉलेज पयागपुर के टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का भी दौरा किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य श्री प्रकाश पटेल, वर्षा गौतम और रणजीत सिंह ने लक्षित समूह के सभी बच्चों का टीडी टीकाकरण सुनिश्चित कराया और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल