बहराइच : पहलगाम हमले को लेकर उपजा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा- पाकिस्तान पर हो कड़ी कार्रवाई

  • आतंकी हमले के दोषी पाकिस्तान पर हो कड़ी कार्यवाही

पयागपुर/बहराइच । पहलगाम के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिला अधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्य को दिया । ज्ञापन में इस हमले का मुख्य दोषी पाकिस्तान को बताते हुए उस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है ।

पयागपुर के उप जिलाधिकारी श्री मौर्य को ज्ञापन देने से पहले उपजा की बैठक हुई । बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा कि गई । उपजा के तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान अपने पालतू आतंकवादी भेज कर भारत के निर्दोष लोगों की हत्या कराता है । आतंकवाद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कडा जवाब दिया जाना जरूरी है । बैठक में मौजूद पत्रकारों आतंकवादियों के खात्में के लिए पाकिस्तान पर बड़ी सैन्य कार्यवाही की मांग की ।

बैठक के बाद उपजा के पत्रकार तहसील गए और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य को सौंपा । इस अवसर पर पत्रकार जे डी पांडे, कृष्ण चंद्र शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, अनूप मिश्रा, प्रभात पाठक, सलमान अहमद, छोटू पांडे, आनंद बिहारी शुक्ला ,मंदीप जायसवाल आदि पत्रकार भी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें