
Mihipurwa, Bahraich : स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में बृहस्पतिवार को सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एडीओ पंचायत अशफाक अहमद ने किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारियों एवं क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
एडीओ पंचायत ने कहा कि “स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है। यदि हर नागरिक अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखे तो गाँव से लेकर शहर तक का वातावरण बेहतर हो सकता है।” ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गाँवों में साफ-सफाई को नियमित बनाएं। वहीं प्रधानों ने कहा कि गाँवों में लोगों को गंदगी न फैलाने और साफ वातावरण बनाए रखने के लिए लगातार जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस दौरान ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी विजय शर्मा, विनय जाटव, बृजराज पांडे , मनीष चौधरी शैलेश सिंह तथा ग्राम प्रधान माधुरी देवी, सुशील मौर्य सफाई कर्मी तीरथ कुमार, रामदुलारे हनुमान प्रसाद, शिवजी, अरविंद कुमार, आरिफ नसीम, कलावती, इंद्रावती देवी सहित कर्मचारी वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।










