बहराइच : सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता पर एसएसबी ने किया जागरूक

मिहीपुरवा, बहराइच: 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत सीमावर्ती स्कूलों और ग्रामीण छात्राओं के बीच 1662 सैनेटरी पैड वितरित कर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा सीमावर्ती कार्य क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दिनांक 07 अगस्त 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज, मधवापुर एवं श्री शिवशंकर सिंह इंटर कॉलेज, अमृतपुर में स्कूल व ग्रामीण छात्राओं को 1662 सैनेटरी पैड वितरित किए गए। इस दौरान बल ने महिलाओं के प्रति अपनी अहम भूमिका निभाते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता और उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं महिलाओं को नि:शुल्क सैनेटरी पैड प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता उत्पादों की सुलभता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना था, जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को स्वस्थ बनाना जैसे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

यह कार्यक्रम 59वीं वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला के मार्गदर्शन में सहायक कमांडेंट प्रशांत पोटभरे द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, माधवापुर की प्राचार्या श्रीमती शकुंतला देवी, श्री शिवशंकर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लाल बिहारी कुशवाहा एवं मधवापुर की प्रधान श्रीमती आशा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सहायक कमांडेंट प्रशांत पोटभरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की पहल छात्राओं को न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।

कार्यक्रम में दोनों कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक बन सका। वहीं दोनों कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभप्रद बताते हुए अपने संबोधन में SSB की सराहना की।

59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल इस प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु संकल्पबद्ध है। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट, कॉलेजों के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान, शिक्षक एवं छात्राओं सहित लगभग 250 लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें