Bahraich : मिशन शक्ति 5.0 के तहत, महिला सिपाहियों ने छात्राओं को दी आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग

Bahraich : जरवल रोड थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत भरत पब्लिक मोंटेसरी स्कूल में छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें आत्मरक्षा के तरीके और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

थाना जरवल रोड की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं और स्टाफ को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। टीम ने बताया कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में बिना झिझक महिला हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, फायर ब्रिगेड 101 या साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क किया जा सकता है।

छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामूहिक कन्या विवाह योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर महिला उप निरीक्षक ज्योत्सना, महिला आरक्षी अनुराधा सिंह, महिला आरक्षी वंदना कटियार, महिला आरक्षी शैलजा चौधरी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें