
Bahraich : थाना रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरहिया के पास सोमवार की शाम दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि चालकों को चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब 5:15 बजे वाहन संख्या यूपी 40 टी 3425 छोटा हाथी को इम्तियाज अली, 35 वर्ष, निवासी ग्राम माधवपुर, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच, रुपईडीहा से नानपारा की ओर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन संख्या यूपी 32 पी क्यू 9699 एक्स एल 6 नेक्सा के चालक आलोक सिंह, निवासी भवनियापुर, थाना रुपईडीहा, जनपद बहराइच, बाबागंज से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे।
ग्राम सोरहिया के पास दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए सीएचसी चरदा भेजा गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि











