
बहराइच: घाघरा घाट पुलिस चौकी के पास भोर पहर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें आधा दर्जन के करीब यात्री बाल बाल बचे। जानकारी के मुताबिक पिकअप UP 440 AT जिस पर सब्जी लदी हुई है बाराबंकी की तरफ से जरवल रोड जा रही थी। इस समय मारुति वेगनआर up 32 PD 5154 जिसमें पैसेंजर बैठे थे बाराबंकी की जा रही थी की घाघरा घाट पुलिस चौकी के सामने आपस में टकरा कर पलट गई।
मारुति वैगनआर में बैठे हुए व्यक्तियों आकर्षित पत्नी मोहित निवासी रेठा बक्शी का तालब लखनऊ मोहित निवासी रेठा बक्शी का तालाब लखनऊ जगदीश पुत्र बंशु निवासी शहाबुद्दीनपुर सुल्तानपुर सिद्धू
की पुत्र अजीमुल्ला निवासी गजोधरपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच नदीम पुत्र सिद्दीकी निवासी गजोधरपुर थाना फखरपुर बृजमोहन निवासी हंसना धवरिया को गम्भीर चोटे आई जिन्हें एंबुलेंस से सीएससी मुस्तफाबाद इलाज हेतु भेज दिया गया है।
रोड पर पलटी दोनों गाड़ियों को सड़क के नीचे किनारे खड़ा कर दिया गया।पिकअप में रखें सब्जी को उतरवाकर सड़क के किनारे सुरक्षित रखवा दिया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी घाघरा घाट हरिद्वार तिवारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/
मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/