
Rupaidiha, Bahraich : इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपालगंज क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ नेपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 ग्राम 60 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
जिला पुलिस कार्यालय बाँके के अनुसार नेपालगंज उपमहानगरपालिका 2 क्षेत्र में बीती रात सघन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपालगंज उपमहानगरपालिका 12 बेलासपुर निवासी 43 वर्षीय सुबोध क्षेत्री तथा बैजनाथ गांवपालिका 1 निवासी 32 वर्षीय यामबहादुर बुढा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ब्राउन शुगर बरामद की गई।
बाँके पुलिस के सूचना अधिकारी दीपक पातली ने बताया कि यह संयुक्त कार्रवाई जिला पुलिस कार्यालय बाँके और लागूऔषध नियंत्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय नेपालगंज की टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जिला अदालत बाँके से रिमांड प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई और गहन जांच शुरू कर दी है।










