बहराइच : आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

बहराइच। जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में स्थित हिसामपुर ग्राम में दो किसान मवेशी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनो उसकी चपेट में आ गए। जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जरवल इलाके में मोहम्मदपुर खुर्द परगना हिसामपुर निवासी पेशकार उम्र 45 वर्ष राम सूरत उर्फ भल्लर (50) दोपहर नदी के किनारे मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान शाम करीब चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह व थाना प्रभारी जरवल रोड मौके पर पहुंच परिजनों से हादसे की जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय विद्युत की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हुई हैं । परिजनों से मुलाकात दोनों के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता देने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही दोनो परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा।

यह भी पढ़े : झाँसी : भेल चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें