
Rupaidiha, Bahraich : रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 29 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के अनुसार पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल सरोज, उपनिरीक्षक आशुतोष चंद्र,हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल अभिषेक राय,हेमंत कुमार वर्मा, संदीप चौहान व शिवेंद्र कुमार वर्मा व एसएसबी की टीम में इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह जिमीवाल, आरक्षी नीरज यादव, राहुल कटियार, परदेशी करतार सिंह, सोहनराम और अंकित की संयुक्त टीम ने अलग अलग स्थानों से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।
पहले अभियुक्त विजय चौधरी पुत्र रामसेक थारू उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी कोहलपुर, जिला बांके, नेपाल को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे अभियुक्त आशाराम थारू पुत्र अंगनू थारू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गाउपालिका नौबस्ता, थाना कोहलपुर जिला बांके नेपाल को 14 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रूपईडीहा पर क्रमशः एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय सदर बहराइच भेजा गया।











