
रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा के राम जानकी वार्ड नंबर 10 में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों की जान चली गई। रेलवे निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से यह हादसा हुआ।
घटना के बाद से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले की रहने वाली नैना 10 वर्ष पुत्री यदुनंदन सोनी उर्फ डब्बू, और वैष्णवी 12 वर्ष, पुत्री बबलू वैश्य, शाम को घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते दोनों बच्चियाँ उस गड्ढे के पास पहुंच गईं, जिसे रेलवे द्वारा निर्माण के दौरान मिट्टी के लिए गड्ढा खोदा गया था। लगातार बारिश के चलते गड्ढा पानी से भर चुका था। अनुमान है कि फिसलन के कारण दोनों उसमें गिर गईं और डूब गईं।
स्थानीय लोगों ने प्रयास कर बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर जब यह भी जानकारी मिली कि दोनों बच्चियों के पिता रोजगार के सिलसिले में पुणे गए हुए हैं।
लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी ने गड्ढे की सुरक्षा को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई। न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, न ही कोई घेराबंदी की गई थी। इससे पहले भी इस स्थान को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़े : हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की दोस्ती पहुंची कोतवाली, हिंदूवादी संगठन नाराज, नैनीताल में फिर बिगड़ा धार्मिक सौहार्द!