
नानपारा/ बहराइच l कोतवाली नानपारा क्षेत्र में दो युवक सशस्त्र सीमा बल की वर्दी में एक होटल पर हेकड़ी दिखा रहे थे । संदिग्ध होने पर एसएसबी और नानपारा पुलिस ने रोका और कोतवाली नानपारा लाया गया, युवकों से पूछताछ की जा रही है।
नेपाल रोड नानपारा के ड्रीम हाउस होटल के पास से दोनो संदिग्ध युवकों को रोका गया इनमें अनीश व राजा बाबू निवासी हथमरवा थाना रुपईडीहा के बताये जा रहे है।
दोनों युवकों को सशस्त्र सीमा बल एटीएस व अन्य एजेंसियां कहीं ले गई जहां पूछताछ जारी है जारी है। बताया जाता है सशस्त्र सीमा बल की छावनी अगेया में है इसके आसपास कुछ दुकानों पर सीमा बल से जुड़े वस्त्र आदि बेचते हैं।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/