
Mihipurwa, Bahraich : भरथापुर नाव हादसे के पांचवें दिन रेस्क्यू टीम को दो शव बरामद हुए। पहला शव घाघरा बैराज से 5 किलोमीटर दूर, थाना सुजौली क्षेत्र के जंगल गुलरिया गांव के सामने, लखीमपुर जिले के लालपुर गांव के समीप घाघरा नदी में लापता भरथापुर निवासी 50 वर्षीय शिवनंदन पुत्र सालिकराम का मिला। इसे एनडीआरएफ की टीम ने घाघरा बैराज पर पहुंचाया और वहां सील कर सुजौली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
दूसरा शव, लापता लोगों में एक महिला का, घाघरा नदी के किनारे लखीमपुर अंतर्गत पढुआ थाना क्षेत्र के सुजानपुर के जंगल में ग्रामीणों ने देखा। सूचना मिलने पर पढुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के लोगों ने शिनाख्त करने पर बताया कि यह शव लापता भरथापुर निवासी 28 वर्षीय सुमन, पत्नी प्रमोद का है।














