बहराइच : दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 28 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रूपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रुपईडीहा से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो अलग अलग जगहों से 28 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के अनुसार पहली कार्रवाई 10 अगस्त की रात लगभग 11 बजे हुई । जिसमें उप निरीक्षक संतोष कुमार थाना रूपईडीहा पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ संयुक्त गश्त पर थे।

इस दौरान भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 651/2 के करीब 100 कदम भारतीय क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद रिजवान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी मोहल्ला साकेत नगर कस्बा रूपईडीहा उम्र करीब 35 वर्ष को 15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई 11 अगस्त को सुबह 3 बजे की गई ।

उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह चौकी इंचार्ज चिकनिया थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 651/11 भारतीय क्षेत्र से करीब 13 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गोपी पुत्र स्व रामफेरे निवासी वार्ड नं 8 साकेत नगर रूपईडीहा उम्र करीब 41 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के बाद थाना रूपईडीहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।

यह भी पढ़े : Income Tax Bill : अब TDS रिफंड का क्लेम होगा आसान! जानिए नए आयकर टैक्स बिल से क्या-क्या बदला?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल