
- हल्दी उत्पादक किसानों को मिलेगा फसलों का वाजिब मूल्य
- जनपद की हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
मिहींपुरवा,बहराइच। बहराइच मिहींपुरवा विकासखंड में किसानों को बड़ी सौगात मिली है। ग्राम बोझिया में सीएचसी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थापित हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ हो गया है। उप कृषि निदेशक सुशील कुमार वर्मा और पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड हरिद्वार के प्रतिनिधि सत्यव्रत ने संयुक्त रूप से हल्दी ब्वायालिंग ,पैकेजिंग और ड्राई यूनिट का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक जितेद्र कुमार, कृषि विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार मिश्र एवं उदयशंकर सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सूर्यबली सिंह, अरविंद मिश्रा और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे । मिहींपुरवा विकासखंड के तीन एफपीओ प्रत्यूष बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व सीएचसी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड तथा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ हल्दी उत्पादन तथा वितरण का एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से 28 दिसंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। तीन किसान उत्पादक संगठनों ने पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के साथ हल्दी उत्पादन और विपणन का एमओयू हस्ताक्षर किया गया था।
मिहींपुरवा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों और उपजाऊ भूमि से समृद्ध है। यहां हजारों किसान हल्दी की खेती करते हैं। पहले किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था पंजाब हरियाणा के व्यापारी कम दाम में हल्दी खरीद कर अधिक मुनाफा कमाते थे ।
अब इस प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे यह पहला जनपद की हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी।