बहराइच : निकाय प्रशासन के बीच सभासदों की रस्सा कसी

  • पहली सितंबर को होने वाली वाली बोर्ड बैठक पर लग सकता ग्रहण
  • निकायकर्मी एजेंडा लेकर सभासदो की कर रहे गणेश परिक्रमा

जरवल, बहराइच। नगर पंचायत जरवल में एक बार फिर बोर्ड की बैठक में ग्रहण लगता नजर आ रहा है जबकि बोर्ड की बैठक बीते 1 सितंबर को है। बताते चले चार माह पूर्व यहां बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें किन्हीं कारणों से अधिशाषी अधिकारी सुश्री खुशबू यादव व आठ सभासदों के बीच बात नही बनी। जिसको लेकर आने वाले 1 सितंबर को हो रही बोर्ड की बैठक पर ग्रहण लग सकता है।सूत्रों की माने तो सभासदो व निकाय प्रदर्शन के बीच हो रही रास्ता काशी के कारण जरवल का विकास पूरी तरह ठप्प हो चुका है। जिसका खामियाजा यहां की रियाया को भुगतना पड़ रहा है।

जिसकी चिंता शायद किसी को भी नहीं है।सूत्रों की माने तो निकाय प्रशासन व कुछ सभासदों के बीच चल रहे मुंह-फुलवर की वजह से सात-आठ वर्षो में जरवल का विकास नही हुआ। जिसका जिम्मेदार कौन है।कहने की जरूरत भी नहीं। वैसे सूत्रों की माने तो यहां के जिम्मेदारों नियत केवल पैसे पर टिकी हुई है। जिस कारण कस्बे के विकास पर ग्रहण सा लग गया है। जो गम्भीर विषय बन चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें