बहराइच : बाइक सवार 4 लोगों को रौंदते हुए खाई में गिरा ट्रक, चारों की मौत

बहराइच। थाना फखरपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रक बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया और खाई में गिर गया। हादसे में बाइक सवार 2 पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामगांव थाना क्षेत्र के ललही इमामजंग निवासी बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।

यह हादसा बहराइच के थाना फखरपुर इलाके में लखनऊ हाइवे पर हुआ है, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया और खाई में गिर गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : लापरवाही या हादसा? बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें