
- कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया आम्बा मार्ग के पास की घटना
Mihipurwa, Bahraich : कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के कोर एरिया में आज सुबह एक क्षेत्रीय जनजाति युवक शिव प्रसाद निवासी रमपुरवा(फ़कीरपुरी) को कतर्नियाघाट वनक्षेत्राअधिकारी आशीष गौड़ के नेतृत्व में वाचर संजय गौंड व वाचर रामनाथ ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया जनजाति युवक संरक्षित वनक्षेत्र में अवैध शिकार के उद्देश्य से बंदूक लेकर घूम रहा था वन विभाग की टीम को देखते ही वह भागने की कोशिश की परंतु इस दौरान टीम ने उसे घेरा बंदी कर बिछिया आम्बा मार्ग के पास से धर दबोचा।
इस दौरान उसने भगाने की बहुत कोशिश की परंतु वचरो ने उसे वहीं पकड़ कर रखा तथा वन रेंज कार्यालय फोन कर वहान मंगा कर उसे रेंज ले गए वन कर्मियों ने उसके पास से एक बंदूक बरामद किया गया है। वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।











