बहराइच : वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल रतन- ब्लॉक प्रमुख

बहराइच l कैसरगंज विकासखंड कैसरगंज,, अंतर्गत बिरहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जिलाअधिकारी बहराइच के निर्देशन पर समस्त ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया l इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कनदेला, मीरपुर , मरोठी, देवलखा, कोनारी, डडेला , हसनामुलाई, रेवली बदरोली परसेंडी सहित समस्त ग्राम पंचायतों में बिरहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं क्रम में ग्राम पंचायत कडेला में सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेम शंकर शाश्वत ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव ग्राम प्रधान असहाब अहमद के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया वही ग्राम पंचायत मीरपुर में ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद की अगुवाई में ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गयारोपण किया गया l इस मौके पर तकनीकी सहायक शिवकुमार भास्कर पंचायत सहायक हम्माद अहमद, रमेश कुमार श्रीवास्तव ,अजय कुमार, सहित पुरुष और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पर कार्यक्रम में भाग लिया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें