Bahraich : ट्रांसफार्मर लगा, खंभे खड़े, फिर भी सड़कें अंधेरे में

Rupaidiha, Bahraich : भारत नेपाल सीमा पर बसे नगर पंचायत रुपईडीहा की सड़कों पर अंधेरा अब भी कायम है। नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए पोल और ट्रांसफार्मर तो खड़े हो गए, लेकिन 11 हजार वोल्ट की लाइन न खिंच पाने से पूरी योजना अधर में अटकी पड़ी है। करीब 8 माह पहले क्षेत्र को रोशन करने के उद्देश्य से एनएच 927 के डिवाइडर सहित अन्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई थीं। लोगों को उम्मीद थी कि अब रात के समय सड़कों पर उजाला होगा और कस्बे की खूबसूरती व सुरक्षा दोनों में बढ़ोतरी होगी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि खंभे व ट्रांसफार्मर तो महीनों पहले लग गए थे, लेकिन 11 हजार का तार न खींचने से सब बेकार हो गया है।

अंधेरी सड़कों पर रात के समय पैदल या वाहन से गुजरना जोखिम भरा बना हुआ है। नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने भी ठेकेदार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह परियोजना जनता की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी है। लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं, अब देरी असहनीय है। इसी बात को लेकर नगर पंचायत द्वारा एक शिकायती पत्र बिजली विभाग को भेजा गया है । सवाल यह है कि आखिर ठेकेदार कब तक कस्बे की सड़कों को अंधेरे में डुबोए रखेंगे? शिकायती पत्र के बाद जनता की निगाहें जल्द समाधान पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें