
Bahraich: रेवड़ा-नौसारा गांव के नाराज़ विद्युत उपभोक्ताओं ने जल चुके ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा न बदले जाने को लेकर प्रदर्शन किया। मामला जरवल विकासखंड से संबंधित है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामवासियों को रात में अंधेरे में हांका लगाना पड़ रहा है, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है। साथ ही उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान हैं।
ग्राम पंचायत रेवड़ा के मजरा नौशहरा में कब्रिस्तान के पास और शुकुल राव के घर के सामने लगा ट्रांसफार्मर लगभग 10–12 दिन पहले जल गया था, जिससे करीब 50–55 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद विभाग ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला। बाद में मात्र 16 KVA का छोटा ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसकी क्षमता सिर्फ 20–25 कनेक्शन का लोड संभालने की थी।
जानकारों के अनुसार ट्रांसफार्मर को 12 घंटे तक हिट किया गया, लेकिन जैसे ही 50–55 कनेक्शन का लोड जोड़ा गया, ट्रांसफार्मर 25–30 मिनट में ही दोबारा जल गया। इसके बाद से अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है।
पूरा एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी ग्रामीण अंधेरे और गर्मी में परेशान हैं। छोटे बच्चे रात में सो नहीं पा रहे, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही असहनीय है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार