
बहराइच : दो वर्ष से अधिक अवधि तक सफल कार्यकाल के उपरांत विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा एवं अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के पद पर स्थानांतरित होने पर निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर तहसील नानपारा में उपजिलाधिकारी न्यायिक पद पर तैनात संजय कुमार के सेवानिवृत्त होने पर बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में निवर्तमान जिलाधिकारी को जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, संभ्रांत एवं गणमान्य जनों, बुद्धिजीवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि 20 मई 2023 को जिले का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपनी कार्यशैली से निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी लोगों के बीच लोकप्रिय रहीं। कार्यकाल के दौरान ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान के सफल आयोजन के लिए उन्हें पीएम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल में जनपद को कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त हुईं।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि जनपद बहराइच की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले इस जिले में कार्य करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल आशा, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपद बहराइच शीघ्र ही आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से बाहर आकर प्रदेश के अग्रणी जिलों में अपना नाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस अवधि में जनपद को कई उपलब्धियाँ प्राप्त हुईं।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निवर्तमान जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले के विकास को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हुईं। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के विकास विजन को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए एसडीएम संजय कुमार के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्री कुमार ने अपने कार्यकाल में मानवीय संवेदना के साथ दायित्वों का निर्वहन किया, जो अत्यंत सराहनीय है।
विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, एसडीएम महसी आलोक कुमार, कैसरगंज अखिलेश सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अमिता, डीडीओ राज कुमार, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्र, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, डीडीसी राजस्व अजय शर्मा, बीडीओ अजय प्रताप सिंह, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने निवर्तमान जिलाधिकारी एवं सेवानिवृत्त एसडीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय