Bahraich : कृषि एवं औद्यानिक उत्पाद निर्यात विषय पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

Bahraich : जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, एपीडा एवं कृषि/औद्यानिक उत्पाद निर्यात के संबंध में कृषि भवन, बहराइच के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रगतिशील कृषकों एवं एफपीओ के निदेशक व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद में उत्पादित होने वाली शाकभाजी, फल एवं कृषि फसलों को विदेशों में विक्रय किए जाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता, कीटनाशक अवशेष, पेस्टीसाइड नियंत्रण तथा विषमुक्त खेती की प्रक्रिया के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, एस.डी.ई.ए.ओ. शिशिर वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. सी.पी.एन. गौतम, एपीडा के आलोक मिश्रा सहित प्रिया सिंह, प्रदीप कुमार, अमरनाथ, दिनेश, अखिलेश तथा प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षणोपरांत अग्रणी कृषकों एवं एफपीओ सदस्यों ने आयोजन को लाभकारी बताते हुए भविष्य में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। कृषकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले के कृषक कृषि एवं औद्यानिक खेती में नवाचार के लिए प्रेरित होंगे, जिससे उनकी आय में भी गुणात्मक वृद्धि होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें